रायसेन ।भगवान श्री परशुराम प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम प्रकट उत्सव मनाया जाएगा।
इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य चल समारोह 3 मई 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे भगवान परशुराम मंदिर संस्कार कॉलोनी से चल समारोह प्रारंभ होकर मुखर्जी नगर गंज बाजार महामाया चौक आशा मेडिकल रामलीला मार्ग होते हुए रामलीला गेट से सागर रोड मुखर्जी नगर गेट से वापस श्री परशुराम मंदिर संस्कार कॉलोनी आकर पूजा अर्चना उपरांत समापन होगा। सर्व ब्राह्मण समाज रायसेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post