Let’s travel together.
Ad

गांधी, अंबेडकर और शिवाजी… संसद भवन परिसर से मूर्तियों को हटाने पर भड़की कांग्रेस

0 24

संसद भवन परिसर से महात्मा गांधी, अंबेडकर और शिवाजी महाराज की मूर्तियों को हटाने का मामला तुल पकड़ लिया है. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इन मूर्तियों को उखाड़कर पीछे कहीं लगाई जा रही हैं. एक देश एक भगवान खुद को मानने वाले खीझ निकाल रहे हैं. परिसर से महात्मा गांधी की मूर्ति, शिवाजी की मूर्ति और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति हट गई है.

खेड़ा ने कहा कि एनडीए की बैठक में पीएम मोदी का भाषण सिर्फ खीझ निकालने वाला है. उन्होंने पिछले 10 साल में तो एनडीए का नाम नहीं लिया. अब डेढ़ घंटे में मोदी की गारंटी, बीजेपी नहीं एनडीए कह रहे हैं. एनडीए का मतलब नायडू या नीतीश डेमोक्रेटिक अलायंस है. उन्होंने कहा कि ये लोग अटल के पांव की धूल नहीं हैं और चले हैं नेहरू से तुलना करने. कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे भी आपके सामने हैं. महाराष्ट्र के लोगों से बदला लेने के लिए संसद परिसर से शिवाजी की मूर्ति हटा ली.

AAP के फैसले पर क्या बोले पवन खेड़ा?

वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. जब लोकसभा चुनाव के लिए बात चल रही थी उसी समय यह तय हो गया था कि दिल्ली में हमारा गठबंधन केवल और केवल इसी चुनाव के लिए है. इसमें ऐसी कोई नई बात नहीं है. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी या नहीं इसका जवाब तो आम आदमी पार्टी ही देगी.

‘राजनीति हमेशा डायनामिक्स होती है’

खेड़ा ने कहा अब वो दिन दूर नहीं है जब मोदी जी देशवासियों से भी माफी मांगेंगे. अभी तो वो आडवाणी जी और जोशी जी से ही माफी मांग रहे हैं. आज तो मैंने देखा कि पीएम मोदी अब तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इग्नोर कर रहे थे. जब हमे लगेगा कि तुरुप का इक्का चलना चाहिए तो हम चलेंगे. राजनीति कोई स्टैटिक्स नहीं बल्कि डायनामिक्स होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811