भोपाल महापौर मालती राय शुक्रवार को सिंघम अवतार में नजर आई। वे अचानक से निरीक्षण करने पहुंची जहां उन्होंने एक व्यक्ति को कचरा फेंकते रंगों हाथों पकड़ लिया। मालती राय ने कचरा फेंकने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उनसे उठक बैठक करते हुए माफी मंगवाई
दरअसल, राजधानी के तालाबों में लोग नियमों को ताक पर रखकर लगातार कचरा फेंक रहे थे। महापौर मालती राय शुक्रवार को शहर के अलग अलग तालाबों में औचक निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने तालाब में कचरा फेंकने वालों को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कचरा फेंकने वालों के कान पकड़वाए और माफी भी मंगवाई। इसी दौरान एक व्यक्ति बोरी भरकर छोटे तालाब में कचरा फेंक रहा था जिसपर महापौर की नजर पड़ गई। कचरा फेंकता देख महापौर मालती राय नाराज हुईं और उन्होंने वहीं सबके सामने कान पकड़ाकर शेख से उठक बैठक करवाई।।