Let’s travel together.
Ad

चुनाव के बीच नंदीग्राम गरमाया, बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बवाल

0 24

लोकसभा चुनाव को लेकर नंदीग्राम एक बार फिर गरमा गया है. बताया जा रहा है कि सोनाचूड़ा इलाके में बुधवार रात के अंधेरे में हथियारबंद बाइकर्स के हमले में एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. कई अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में काफी तनाव फैल गया है. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में शामिल अपराधी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके में रात में निगरानी कर रहे थे. तभी हथियारबंद बाइकर्स के एक समूह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. रतिबाला आदि नाम की महिला बीजेपी कार्यकर्ता धारदार हथियार से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गईं. मां को बचाने के प्रयास में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बीजेपी ने यह भी दावा किया कि कई अन्य बीजेपी कार्यकर्ता धारदार हथियारों से घायल हुए हैं. जब स्थानीय निवासियों को इस घटना के बारे में पता चला, तो बदमाश इलाके से भाग गए.

ग्रामीणों ने घायल रतिबाला और अन्य को नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही रतिबाला के बेटे संजय आदि की हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा करीब 7 और घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं का इलाज नंदीग्राम अस्पताल में किया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में काफी तनाव है.

बीजेपी हुई टीएमसी और ममता बनर्जी पर हमलावर

नंदीग्राम के बीजेपी नेता मेघनाद पाल ने कहा, ‘चुनाव से पहले इलाके को आतंकित करने के लिए तृणमूल उपद्रवियों ने यह हमला किया है.’ उन्होंने शिकायत करते हुए कहा, ‘अभिषेक बनर्जी बुधवार को बैठक करने के लिए नंदीग्राम आए. उन्होंने लाठी-डंडों से हमला करने का सुझाव दिया. उनकी सभा के कुछ ही घंटों के भीतर जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, वह चौंकाने वाली घटना है. मैं इस हमले में शामिल लोगों के लिए सख्त सजा की मांग करता हूं.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘बीजेपी ने इस घटना के विरोध में सुबह से ही पूरे नंदीग्राम में विरोध मार्च शुरू कर दिया है. साथ ही घटना के विरोध में आज नंदीग्राम बंद का भी ऐलान किया गया है.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी का एक दिन पहले बदला लेने का आह्वान और उसके बाद नंदीग्राम में हमला हुआ है. पॉलिटिकल किलिंग की ममता बनर्जी सरगना बन चुकी हैं.’ बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह पूरी तरह से टीएमसी का फर्जीवाड़ा है. वे चाहते हैं कि नंदीग्राम में डर का माहौल बना रहे, इसलिए मतदाता वोट देने के लिए न निकलें. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे साजिश में न पड़ें.

टीएमसी ने बताया बीजेपी की अंदरूनी कलह

टीएमसी के पूर्व सांसद राज्यसभा डॉ. शांतनु सेन ने कहा कि नंदीग्राम में ये मौत बीजेपी का आंतरिक टकराव है. पुरानी बीजेपी और नई बीजेपी आपस में लड़ रही है और आरोप-प्रत्यारोप का खेल टीएमसी पर है. बीजेपी समझ गई है कि तामलुक और काथी में उसके लिए जीतना लगभग असंभव है, इसलिए वे मतदाताओं को आतंकित करने के लिए अराजकता पैदा कर रहे हैं. जब केवल दो चरण बचे हैं तो बीजेपी चुनाव की कमान अपने हाथ में लेने के लिए लोगों को आतंकित कर रही है, जैसा कि उन्होंने 2019 से पहले पुलवामा में किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811