सांची से देवेंद्र तिवारी
शासन की मंशानुरूप प्रदेश भर में नगर गौरव दिवस मनाने आज सांची नगर परिषद प्रांगण में भी बैठक आयोजित की गई इसमें नायब तहसीलदार थाना प्रभारी नवागत सीएमओ सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस बैठक में नगर गौरव दिवस किस तिथि को मनाया जाये इस पर विचार विमर्श किया गया तथा प्रस्ताव पारित किया गया ।
जानकारी के अनुसार शासन की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में नगर गांव शहर गौरव दिवस मनाया जाये इसी तर्ज पर आज नगर के नगर परिषद प्रांगण में अधिकारियों नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अन्य लोगों को गौरव दिवस मनाने तिथि सुनिश्चित की जानी थी इस दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद द्वारा बैठक आयोजित की गई इस बैठक में नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी नवागत सीएमओ हरीश सोनी संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहायक संपत्ति अधिकारी राजीव श्रीवास्तव भाजपा के वरिष्ठ नेता दातारसिंह मीणा सुनील जैन पप्पू रेवाराम शंकर सिंह राणा आर एस यादव आरपी निगम रघुवीर सिंह चौहान रतनलाल जायसवाल संतोष दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । इस बैठक में नगर की प्रसिद्धि को देखते हुए इस नगर का गौरव दिवस किस तिथि को मनाया जाये तथा किस दिन मनाया जाये इस पर विचार विमर्श किया गया तथा सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील जैन ने प्रस्ताव रखा कि इस नगर की प्रसिद्धि एवं ऐतिहासिकता बहुत पुरानी है इसी प्रसिद्धि को देखते हुए भारत सरकार ने 26 अगस्त को भारतीय करेंसी के 200/ रुपए के नोट पर इस नगर के विश्व ऐतिहासिक स्मारकों को अंकित किया था जिससे नगर की ऐतिहासिकता सारे विश्व में पहुंच गई जिससे नगर का हर नागरिक गौरवान्वित हुआ तब नगर का गौरव बढ गया था तब इस दिन गौरव दिवस मनाया जाना उचित होगा । इस प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए आरपी निगम ने ऐतिहासिकता से रुबरु कराते हुए इस प्रस्ताव का समर्थन किया इसी प्रकार आर एस यादव ने भी नगर के गौरवशाली इतिहास की याद ताजा करते हुए इस प्रस्ताव का समर्थन किया वहीं वरिष्ठ नेता दातारसिंह मीणा ने भी समर्थन किया । नगर के उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा 26 अगस्त को ही गौरव दिवस मनाया जाना चाहिए इस दिन हमारे ऐतिहासिक स्मारकों के चित्र भारतीय करेंसी पर अंकित किए गए थे ।नायब तहसीलदार श्रीमती साहू ने कहा कि हम जिस नगर में तैनात है वह शांति का टापू है हमें इस नगर में बहुत सुकुन मिलता है साथ ही उन्होंने नगर परिषद सीएमओ श्री सोनी से कहा हमें सब को मिलकर नगर को स्वच्छ बनाए रखने में मिलकर सहयोग करना है हम ऐसे नगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसे विश्व में गौरव मिला हुआ है उन्होंने नगर वासियों से भी अपील की सभी लोग नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग दे वैसे भी नगर को स्वच्छ बनाने में अभियान चल रहा है नगर वासियों को किसी को भी कोई समस्या आती है हम चौबीस घंटे उपलब्ध हैं कभी भी फोन कर सकते हैं इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री भाटी ने कहा कि नगर है बहुत छोटा परन्तु इसे बहुत बड़ा गौरव प्राप्त है नगर में रहने वाले लोग भी बहुत शांति प्रिय है नगर वासियों का हम लोगों को लगातार सहयोग मिलता रहता है तथा हम भी लोगों को समय समय पर समझाइश देते रहते हैं यहां अपराध भी नहीं होते उन्होंने नवागत सीएमओ श्री सोनी को नगर में पदस्थ होने की बधाई देते हुए कहा कि नगर वासियों की जो भी समस्या है हम सब मिलकर दूर करेंगे तथा सभी यहां तैनात अधिकारी कर्मचारी सभी मिलजुल नगर के विकास में अपनी भूमिका निभायेंगे । तथा उल्लास के साथ नगर गौरव दिवस सुनिश्चित की गई तिथि पर मनायेंगे इस अवसर पर सीएमओ श्री सोनी ने सभी अधिकारियों गणमान्य नागरिकों सहित उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । तथा उन्होंने कहा हम शीघ्र इस प्रस्ताव को एसडीएम को पहुंचा देंगे जहां से वह शासन को भेजा जाएगा ।