रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
ओबेदुल्लागंज सामान्य वन मंडल के अंतर्गत आने वाली चिकलोद रेंज के अंतर्गत आने हकाई कंपनी के पास कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर प्लॉट बेचने की शिकायत पहुंची प्रमुख सचिव बल्लभ भवन भोपाल शिकायत में बताया की मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 20 इकाई कंपनी के पास अवेध तरीके से कुछ लोगो द्वारा वन मंडल की भूमि पर अवेध कब्जा कर प्लॉट काट कर गरीब मजदूर को बेचें जा रहे हैं।जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
चिकलोद रेंज की बीट भोजपुर के मोजमपुरा में अवेध कब्जा
आपको बता दे की जिस प्रकार मोजमपुरा की वन भूमि पर अवेध कब्जा रोकने के लिए रेंजर से लेकर डिप्टी रेंजर और नाकेदार तक को नियुक्त किया गया है। वो इसलिए की अवेध कब्जा और निर्माण को रोका जा सके पर वन अमला चिकलोद रेंज का वन अमला कब्जा रोकने के जगह कब्जा कराने में ज्यादा रुचि ले रहा है। रातों रात कब्जा कराया जा रहा है।और पक्के निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहे है। चिकलोद रेंज के अधिकारी इसे रोकने में नाकाम दिखाई नजर आ रहे है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी दी है। की हकाई कंपनी के पास अवेध कब्जे कराकर प्लॉट बेचें जा रहे है ।जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
हेमंत रैकवार डीएफओ ओबेदुल्लागंज
हकाई कंपनी के पासहकाई कंपनी के पास वन भूमि अवेध कब्जा कर प्लॉट को बेचा जा रहा है।जिस पर कार्यवाही को लेकर मेरे द्वारा प्रमुख सचिव महोदय के नाम मेरे द्वारा आवेदन दिया गया है
दौलत राम इक्के पार्षद नगर पालिका मंडीदीप