Let’s travel together.

नोएडा: पूछताछ के लिए युवक को बुलाया, फंदे से लटका मिला शव… पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

0 18

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बिसरख थानाक्षेत्र की चिपियाना बुजुर्ग चौकी में रेप के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर मामला दर्ज किया गया है.

मृतक युवक के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी और डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिस जगह युवक ने फांसी लगाई है उस घटनास्थल का फील्ड यूनिट ने निरिक्षण किया है. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा एवं थाना प्रभारी बिसरख व चौकी पर मौजूद कर्मचारियों की प्रारम्भिक जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

महिला सहकर्मी ने लगाया रेप का आरोप

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिती के मुताबिक, मृतक युवक का नाम योगेश है, वह अलीगढ़ का रहने वाला था. वह चिपियान गांव के निकट एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. उसके साथ काम करने वाली एक सहकर्मी महिला ने योगेश पर रेप का आरोप लगाया था. महिला ने इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस अधीक्षक से की थी.

पूछताछ के लिए युवक को लिया था हिरासत में

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच के लिए लखनऊ से टीम नोएडा आई थी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह योगेश से पूछताछ के लिए उसे पुलिस चौकी पर बुलाया था. जांच के लिए योगेश को चौकी पर महिला कांस्टेबल की निगरानी में छोड़कर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे के दरवाजा बंद कर लिया. उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पूरी चौकी को किया सस्पेंड

घटना के बाद चौकी पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में योगेश को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर मृतक युवक के परिजन पुलिस चौकी पहुंच गए. उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811