बुधवार को हरदा में हुए गोली कांड के बाद सियासत गरमाई कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए
दरअसल, कल बुधवार को हरदा की तवा कालोनी में गोली कांड हुआ था जिसके बाद आज जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर BJP पर आरोप लगाया कि BJP पार्षद पुत्र के द्वारा फायर किया गया था। इस मामले को दबाने के लिए BJP के तमाम नेता थाने में जमा हो गए थे और मामले को रफा-दफा करने में जुट गए थे लेकिन कांग्रेस के हस्ताक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया। इसके लिए SP का धन्यवाद किया लेकिन उक्त मामले में आरोपी को हरदा से रेफर करना ठीक नहीं था उससे पूछताछ करने चाहिए था।
पार्षद पुत्र सुमित ने अवैध हथियार कहां से खरीदा उसके और साथी कहां है। आर्मस एक्ट की धाराएं क्यों नहीं लगाई गई? पुलिस भी BJP के दबाव में काम कर रही है जिले में चौक चौराहों पर मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं जुआ, सट्टा, MD ड्रग्स और अवैध शराब भी धड़ल्ले से बेची जा रही है। शहर के छोटे होटलों से लेकर बड़े और महंगे होटलों तक में इंदौर, भोपाल से लड़कियां लाकर जिश्म फिरोशी का कारोबार भी जोरों पर है। ये सारे अनैतिक काम BJP के संरक्षण में हो रहे हैं और साशन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है जिससे प्रतीत होता है कि प्रशासन भी BJP के दबाव में काम कर रहा है। अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता है तो आचार संहिता खत्म होते ही कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी।