Let’s travel together.

सीयूईटी पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 31 मई तक खुली रहेगी लिंक

0 26

इंदौर। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी की काउंसलिंग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सोमवार से पंजीयन शुरू कर दिए हैं। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थी अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के पास स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश के लिए 31 मई तक समय है।

पहले चरण की काउंसलिंग 10 जून से शुरू होगी, जो पांच दिन चलेगी। अधिकारियों के मुताबिक मेरिट और रैंक के आधार पर काउंसलिंग का शेड्यूल अगले कुछ दिन में जारी होगा। सीयूईटी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से संचालित होने वाले 43 पीजी पाठ्यक्रमों की 1473 सीटें हैं। ये आईआईपीएस, आईएमएस, कामर्स, ईएमआरसी, पत्रकारिता, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस विभागों से संचालित होते हैं।

31 मई तक खुली रहेगी रजिस्ट्रेशन लिंक

 

सीयूईटी पीजी देने वाले 40 हजार विद्यार्थियों के डाटा के आधार पर मेरिट और रैंक बनाई है, उसके आधार पर विद्यार्थी पंजीयन कर सकेंगे। 13 से 31 मई के बीच रजिस्ट्रेशन लिंक खुली रहेगी। 1500 रुपये पंजीयन शुल्क के अलावा विद्यार्थियों को 100 रुपये पोर्टल चार्ज भी देना होगा।

मीडिया प्रभारी डा. चंदन गुप्ता ने कहा कि सोमवार से सीयूईटी पीजी की काउंसिलिंग को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले चरण की काउंसिलिंग 10 से 15 जून के बीच चलेगी। शेड्यूल रैंक के आधार पर बनाया जाएगा, जो 20 जून तक पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

 

सीट आवंटन के साथ ही होस्टल भी

 

काउंसलिंग में आने वाले विद्यार्थी सीट आवंटित होते ही हास्टल के लिए आवेदन कर सकेंगे। काउंसिलिंग में ही छात्रावास मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811