Let’s travel together.

बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम पर… बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का रेला

0 24

भक्तों के लिए आज से देश के सबसे पवित्र स्थलों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए. बद्री विशाल के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर भक्तों ने जमकर जश्न मनाया और ढोल नगाड़े बजाते दिखाई दिए हैं. भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यमुनोत्री धाम यात्रा स्थगित करने की भक्तों से अपील की है. इस बीच बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर की गई.

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा, ‘आज सुबह 6 बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. हमारा पहला अभिषेक पूजन प्रधानमंत्री मोदी के नाम से किया गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. कपाट खुलने के समय मंदिर परिसर में बारिश हुई, लेकिन भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई. हम भक्तों की यात्रा को सुचारू बनाने का प्रयास कर रहे हैं.’

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा, ‘आज श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं, हम सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं… हमारा प्रयास है कि यात्रा में किसी को कोई दिक्कत न हो और यात्रा संपन्न हो. शुरुआती दिनों में अधिक लोग व्यवस्थित तरीके से पहुंच रहे हैं, इसलिए मेरा अनुरोध है कि यात्रा के नियमों, बुकिंग, पंजीकरण, मौसम और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा शुरू करें.’

फूलों से सजाया गया है बद्रीनाथ धाम

उत्तराखंड में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजे पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बद्री विशाल लाल की जय’ के नारों के साथ सेना बैंड की मधुर धुनों की ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. श्री बद्रीनाथ धाम का मंदिर उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले के बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित है. बद्रीनाथ धाम में प्रवेश के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया. बद्रीनाथ मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी पर स्थित है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811