रायसेन ।जिले के ग्राम तामोट में स्थित सागर फैक्ट्री के श्रमिक ने वेतन वृद्धि को लेकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।भोपाल जबलपुर हाइवे पर सेकड़ो श्रमिको ने एकत्र होकर हाइवे जाम लगा दिया। मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और श्रमिको से छक्का जाम करने को कहा लेकिन कर्मचारी सड़क पर जाम लगाकर बैठे रहे।
सागर फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक पिछले कई दिनों से प्रबंधन से अपना वेतन में ब्रद्धि की मांग कर रहे थे लेकिन प्रबंधन ने उनके वेतन मे बृद्धि नही की। श्रमिको का आरोप हे कि उन्हें कलेक्टर द्वारा निर्धारित वेतन भी नही दिया जा रहा हे। कम्पनी प्रबंधन द्वारा श्रमिको को 30 दिन की हाजरी पर अलाउंस देता था लेकन अब तीन माह की 90 दिन हाजरी पुरा होने पर इलाउंस देने का कहा जा रहा हे।श्रमिको की मांग हे कि उन्हे निर्धारित बेतन और प्रतिमाह हाजरी इलाउंस दिया जाये।
इस मामले में कम्पनी प्रबंधन का कहना हे कि तीन दिन में श्रमिको की मांग मानकर उन्हे निर्धारित वेतन दिया जायेगा। चक्का जाम स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने कम्पनी प्रबंधन और श्रमिको से बात की हे। कलेक्टर द्वारा निर्धारित वेतन जो अब बढ़ गया हे वह बढ़ा हुआ नही दिया जा रहा था अब प्रबंधन बढ़ा हुआ वेतन देगा।