Let’s travel together.

इस समय घर में आती हैं माता लक्ष्मी, भूल से भी ना करें ये गलतियां

0 50

सभी लोग चाहते है कि उनके घर में मां लक्ष्मी का वास हो और सदैव उनकी कृपा बनी रहे. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां कभी भी लोगों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी के घर आगमन का एक निश्चित समय बताया गया है. आइए जानते हैं कि इस दौरान लोगों को किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

मां लक्ष्मी के आगमन का समय

घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग हमेशा पूजा अर्चना में लगे रहते हैं. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर उनके घर में वास करें. शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी शाम करीब 7 बजे से 9 बजे के बीच भ्रमण करती हैं. शाम के समय ही मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. ऐसे में यदि आप चाहते है कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो आपको इन बातों का खास रखना होगा.

घुल रखें घर का दरवाजा

लक्ष्मी जी के आगमन के समय हमेशा लोगों को अपने घर का दरवाजा खुला रखना चाहिए. इसके साथ ही मंदिर या मुख्य द्वार पर घी का दीपक भी जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

मां लक्ष्मी ऐसे होंगी प्रसन्न

माता लक्ष्मी को घर पर बुलाना चाहते हैं तो घर को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने के साथ ही घर में उजाला भी बनाए रखें. वह ऐसे घर में कभी निवास नहीं करती जहां स्वच्छता का ध्यान न रखा जाए. खासकर शाम के समय ध्यान रखें कि कहीं भी गंदगी न फैली हो, वरना मां लक्ष्मी आपकी चौखट से ही वापस लौट जाती हैं.

आगमन के संकेत

यदि आपको शाम के समय घर के आसपास उल्लू दिखाई देता है. तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. यह संकेत देता है कि जल्द ही आपके घर मां लक्ष्मी पधारने वाली हैं. साथ ही मां लक्ष्मी जिस घर में आती हैं, उस घर के सदस्यों के खानपान में परिवर्तन होने लगता है. लोग नशा और मांसाहार से भी दूरी बनाने लगते हैं. यही नहीं पूजापाठ के दौरान शंख का बजाने के विशेष महत्व है. ऐसे में यदि सुबह उठने के बाद आपको शंख की आवाज सुनाई दे तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811