Let’s travel together.

दो किशोरियों की मौत के बाद खेड़ा माधोपुर गांव में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का सर्वे, डेढ़ सौ से अधिक लोगों की जांच

0 13

 देवास। पिछले दिनों दो किशोरियों की मौत के बाद चर्चाओं में आए टोंकखुर्द क्षेत्र के गांव खेड़ा माधोपुर में भोपाल से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की राज्यस्तरीय टीम लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी पहुंची। टीम द्वारा यहां सर्वे किया गया। संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैम्पल लिए गए। अब तक गांव में 181 लोगाें की जांच कर बुखार के 37 मरीजों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। भोपाल की टीम द्वारा करीब 15 मरीजों के सैम्पल ले जाए गए हैं जिनकी डेंगू, मलेरिया सहित टायफाइड, पीलिया, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस आदि जांचें की जाएंगी।

किशोरियों की मौत वायरल फीवर से होना प्रारंभिक स्तर पर माना जा रहा है। वहीं प्रारंभिक उपचार में किसी डाक्टर द्वारा लापरवाही करने से स्थिति बिगड़ने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। लार्वा व फीवर सर्वे के लिए टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव में लगी है।

किशोरियों की मौत वायरल फीवर से होना प्रारंभिक स्तर पर माना जा रहा है। वहीं प्रारंभिक उपचार में किसी डाक्टर द्वारा लापरवाही करने से स्थिति बिगड़ने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। लार्वा व फीवर सर्वे के लिए टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव में लगी है।

भोपाल की टीम में डॉ. सीएस शर्मा, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. सेविया सालम शामिल थे। सीएमएचओ शिवेंद्र मिश्रा ने बताया गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा है। घर-घर जाकर मरीजों की जानकारी ली जा रही है। टीमों का गठन किया गया है। टीम को घर-घर भ्रमण के दौरान कुछ घरो में डेंगू लार्वा मिला था, इसके विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई। लार्वा सर्वे व फीवर सर्वे लगातार चलाया जा रहा है, मरीजों को उपचार भी दिया जा रहा है। कीटनाशक का छिड़काव हो रहा है।

ग्रामीण कर रहे गांव में अस्पताल खोलने की मांग

उधर कुछ ग्रामीणों द्वारा खेड़ा माधोपुर गांव में अस्पताल खोलने की मांग की जा रही है, उनका कहना है कि अभी हमारा गांव कमलापुर उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आता है। हमारे गांव की जनसंख्या कमलापुर की तुलना में ज्यादा है, लेकिन अस्पताल वहां खुला है। भविष्य में ऐसे बीमारियां न फैलें, इसे देखते हुए अस्पताल हमारे गांव में खुलना चाहिए।

इनका कहना है

खेड़ा माधाेपुर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। वर्तमान में किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं हैं, टीमें लगातार काम कर रही हैं। भोपाल की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे किया है, 15 सैम्पल टीम ले गई है। वहां की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों में बीमारियों की स्थिति और स्पष्ट होगी। पास में कमलापुर उप स्वास्थ्य केंद्र है, यदि खेड़ा माधोपुर में अस्पताल खोलने की मांग आती है तो वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जाएगा।

-डाॅ. शिवेंद्र मिश्रा, सीएमएचओ देवास।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811