Let’s travel together.
Ad

Air Conditioner खरीदनें से पहले याद रखें जरूरी बात, बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचेगा

0 16

गर्मी अपने शबाब पर पहुंच गई है, दिल्ली सहित एनसीआर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. दोपहर के समय लू के थपेड़ों ने बाहर और घरों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जल्द ही नौ तपा भी शुरू होने वाला है, जिसमें भीषण गर्मी पड़ती है. ऐसी गर्मी से बचाने के लिए केवल एयर कंडीशनर ही एक बेस्ट ऑप्शन है.

बहुत से लोग एयर कंडीशनर खरीदते समय गलती कर बैठते हैं, जिसके बाद उनके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता है और उनको बाद में अपना एयर कंडीशनर कबाड़ में बेचना पड़ता है. यहां हम नया एयर कंडीशनर खरीदने के टिप्स शेयर कर रहे हैं जो एसी खरीदते समय बहुत काम आएंगे.

एयर कंडीशनर की कैपेसिटी

एयर कंडीशनर की कैपेसिटी काफी मायने रखती है. अगर आप छोटे कमरे के लिए एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो एक टन तक का एयर कंडीशनर काफी है. अगर आप हॉल या किसी बड़े रूम के लिए एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो कम से कम आपको 2 टन का एयर कंडीशनर खरीदना चाहिए.

स्प्लिट या विंडो एयर कंडीशनर

एयर कंडीशनर खरीदते समय ये बात बहुत महत्वपूर्ण है की आपको विंडो एसी खरीदना है या स्प्लिट एसी. दरअसल इन दोनों एयर कंडीशनर की कीमत में एक से दो गुना तक का अंतर होता है. साथ ही स्प्लिट एसी उन जगहों पर लगाने के लिए ठीक होता हैं जहां वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं होती. अगर रूम में खिड़की है तो आपको विंडो एयर कंडीशनर लगवाना चाहिए.

एसी की फिल्टर क्वालिटी जरूर करें पता

एयर कंडीशनर खरीदते समय उसमें मिलने वाले फिल्टरों के बारे में आपको जरूर जानकारी करनी चाहिए. दरअसल आज के समय में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है. ऐसे में एसी में मौजूद फिल्टर आपको स्वच्छ और ठंडी हवा देते हैं. इसलिए एयर कंडीशनर खरीदने से पहले PM4 जैसे फिल्टर एसी में मौजूद हैं या नहीं इसके बारे में जरूर जानकारी करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811