Let’s travel together.
Ad

पोहरी जनपद में 101 बाइक से 175 अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली से शहर के कम मतदान वाले क्षेत्रो से निकाली बाइक रैली

0 33

-युवा मतदाता लोकतंत्र में अपनी अहम् भूमिका निभाएं ,शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं – एसडीएम अहिरवार

– सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारो से गूंजा पोहरी

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

देश में चुनाव का संखनाद हो चूका है इसके साथ ही समस्त जिलों में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है, लेकिन शिवपुरी जिले में कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने नित नए एवं अनोखे प्रयास किये जारहे है जिसमे एक शाम मतदाताओं के नाम ,नुक्कड़ नाटक ,बैलगाड़ी रैली ,501 दिए मतदान केंद्र पर जलाकर शपथ दिलवाना ,मतदाता जागरूकता संबधी पम्पलेट्स सिलिंडर मिठाई के डिब्बों के माध्यम से घर घर पहुँचाना हो ,नवरात्री पर मंदिरो में जाकर सभी मतदातओं को शपथ दिलवाना हो ,प्रमुख है

इसी क्रम में जनपद पोहरी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पोहरी शहर में बाइक रैली निकाली गयी ,जिसका उद्देश्य युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक करना है ,इस रैली को एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार एवं सीईओ जनपद श्री गिर्राज शर्मा के द्वारा विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो जनपद पोहरी के प्रांगण से शुरू होकर पोहरी शहर के ऐसे क्षेत्रो को कवर करके वापिस जनपद पोहरी आई जहाँ पिछले चुनावो में मतदान कम हुआ , रैली में 175 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया , रैली जिस भी गली से होकर गुजरी सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो जैसे नारों से शहर की गलियाँ गूंजने लगी।

जनपद पोहरी में सभी 175 अधिकारी कर्मचारियों एवं स्थानीय युवा मतदाताओं को एसडीएम ने मतदान का महत्व बताया एवं सभी युवाओ को लोकतंत्र के इस पावन यज्ञ में शामिल होने की अपील की,एवं समस्त कर्मचारियों को अपनी अपनी पंचायत में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए , ग्राम पंचायत स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप जिसमे सचिव ,रोजगार सहायक ,बीएलओ ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा आदि शामिल है ,की मदद से अधिक से अधिक स्वीप गतिविधि करने के निर्देश सभी सचिव grs को दिए ,अंत में सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811