नगर परिषद सांची ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
लोकसभा निर्वाचन 2024 मे मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरबिंद दुबे के निर्देशन मे नगर परिषद सांची द्वारा शास. कन्या माध्यमिक शाला के साथ संयुक्त रूप से स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया जिसमे मानव श्रृखला , मतदाता जागरुकता रंगोली , मतदाता जागरुकता शपथ , मेहंदी , के साथ नगर के मुख्य मार्गो मे रैली निकाली गई जिसमे सीएमओ श्री अशोक वर्मा , एन.पी.सूर्यवंशी , दयाराम गोचर , राकेश सिंह , श्रीमति उषा सराठे , श्रामति स्वाति पारिल , शीला चौबे , बीएलो श्री सुशील त्रिवेदी , श्री सीएल मिश्रा श्री रमेश शर्मा सहा.रा. निरी. नगर परिषद सांची एवं अन्य समस्त कर्मचारियो की उपस्थिति रही ।