सुरेन्द्र जैन रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हथियारों की सफाई के दौरान गोली चलने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई।
घटना शुक्रबार की सुबह तकरीबन 8 बजे की है जब देवती कर्मा के सिविल लाइन स्थित बंगले पर आशीष कर्मा की सुरक्षा में तैनात vip सुरक्षा कंपनी के Apc राम कुमार दोहरे एवं प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारो की नियमित साफ सफ़ाई कर रहे तब
तभी अचानक पिस्टल से गोली चल गई जो APC की हथेली को पार करते हुए प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी उन्हें गंभीरावस्था में जिससे प्रधान मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें में मृत घोषित कर दिया एपीसी राम कुमार दोहरे का उपचार जारी है मृतक बिजुरी निवासी है जबकि घायल भिंड एमपी के निवासी हैं प्रथमतया, मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का प्रतीत हो रहा है पुलिस मामले में जांच कर रही है।