मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज के सागोनी वाले रास्ते पर बिजली केवल मात्र जमीन से 8 फीट की ऊंचाई पर लटक रही है इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है बिजली केवल लोगों के सिर पर लटक रही हैं। हालत ये है कि कई जगह ये बिजली केबल इतने नीचे लटके हैं कि हाथ बढ़ाकर इन्हें छू सकते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसको लेकर लोग विभागीय अधिकारियों के पास कई बार चक्कर लगा चुके हैं। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। दीवानगंज तालाब के पास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार बिजली कर्मचारियों से केवल ऊंची करने को कहा है मगर एक साल से ज्यादा समय हो गया अभी तक केवल ऊंची नहीं की गई है। जहां बिजली केवल लटक रही है उस जगह पर पहले एक खंबा गड़ा हुआ था ट्रैक्टर ट्रॉली अड़ जाने के कारण खंभा टूट गया था टूटे हुए खंबे को एक साल पहले हटा दिया गया था। फिर बाद में उस जगह पर खंबा नहीं गड़ाया गया। तब से आज तक बिजली केबल जमीन से मात्र 8 फीट की ऊंचाई पर लटक रही है। जबकि इसी रोड से कई किसान के ट्रैक्टर ट्राली रोज निकलते हैं निकलते समय ट्रैक्टर ट्रॉली से केवल से टकरा जाती है। जब हवा चलती है तो केवल हवा में इधर-उधर लहराती रहती है कभी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। बिजली विभाग के कर्मचारी जो केवल नीचे लटक रही है उस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। विभागीय अधिकारी जानबूझकर इससे बेपरवाह बने हुए हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861