Let’s travel together.
Ad

पिथौरागढ़: पहाड़ पर तेज रफ्तार ने ले ली जान… 200 फीट खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

0 42

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बारातियों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह गाड़ी बारात से वापस लौट रही थी, जिस वक्त हादसा हुआ था, गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

घटना आज यानि 22 अप्रैल की है, जो कि एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास घटी थी. व्हाइट कलर की बोलेरो गाड़ी फुल स्पीड में आ रही थी. इस कार में 8 लोग सवार थे, जो कि एक शादी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान अडोली के पास पहुंचने पर गाड़ी का नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी.

हो गई इतनी मौत

खबरों के मुताबिक, गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी. इस वजह में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे मशक्कत कर लोगों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. SDRF टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों से मदद से घटना में मृतक 4 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में मृतकों ने नाम अजय कुमार उम्र 32 वर्ष, पवन कुमार उम्र 40 वर्ष, अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम और कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष है. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811