RTO आफिस रायसेन का भी हुआ निजीकरण, सिलवानी विधायकएवं स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदारों ने लिया 17 करोड़ रुपये का ठेका
शिवलाल यादव की विशेष रिपोर्ट
रायसेन।उड्डयन विभाग रेल विभाग ,बिजली विभाग के बाद अब आरटीओ कार्यालय खरगावली का भी निजीकरण हो हो गया है।वैसे भी केंद्र की मोदी सरकार और मप्र की शिवराज सरकार सरकारी संपत्तियों को नीलाम करने और सरकारी विभागों का निजीकरण कर चुके हैं।जनचर्चा ऐसी चल रही है कि परिवहन जिला कार्यालय रायसेन का भी निजीकरण हो गया है।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया यह जा रहा है कि 8 करोड़ रुपये का ठेकास्वास्थ्य मंत्री की बहन मीरा अहिरवार और 9 करोड़ रुपये का ठेका सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत के भतीजे का नाम आरटीओ रायसेन का ठेका हो चुका है।अब जल्द ही ठेकेदारों को आरटीओ रायसेन की कमान सरकार देने जा रही।ऐसी स्थिति में आरटीओ का काम वाहनों की जांच सिर्फ साइन करने मात्र काम रह जाएगा।पता चला है कि नर्सिंग हॉस्टलों में सुविधा भोजन नाश्ते का ठेका स्वास्थ्य मंत्री की बहन के पास लाखों रुपये महीने का ठेका संचालित किया जा रहा है।
इनका कहना है….
शासन स्तर पर आरटीओ कार्यालय का ठेका हो चुका है।जल्द ही विभाग का निजीकरण के बाद ठेकेदारों के हाथों में कमान सौंपी जाएगी।
-जगदीश सिंह भील आरटीओ रायसेन