Let’s travel together.

न आ रही आवाज, न दिख रही झलक…16 घंटे से बोरवेल में फंसा मासूम; 2 जेसीबी कर रहीं खुदाई

0 24

मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को बोरवेल के अंदर 6 साल का मासूम गिर गया. उसे बोरवेल में गिरे पूरे 16 घंटे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है. हालांकि, बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू के लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है. लेकिन न तो बच्चे तक कैमरा पहुंच पाया है और न ही ऑक्सीजन की पाइप.

बोरवेल में मिट्टी और पराली होने की वजह से कैमरे में तस्वीर नहीं आ पाई है. 4 पोकलेन और 2 जेसीबी खुदाई में लगाई गई है. बोरवेल में फंसे मयंक तक पहुंचने के लिए 60 फिट की पैरलल लेन बनाई जा रही है.

खेत मालिक फरार

गौरतलब है की शुक्रवार को गेंहू की खेत में 6 साल का मयंक बोरवेल में गिर गया था. दरअसल, हीरामणि मिश्र नाम के शख्स के खेत में हार्वेस्टर से गेंहू की कटाई की जा रही थी. हार्वेस्टर के पीछे 4 बच्चे गेंहू की बाली बिन रहे थे और इसी दौरान मयंक खुले गड्डे में गिर गया. बताया जा रहा है कि हीरामणि ने 3 साल पहले इस बोरवेल को खुदवाया था और पानी नहीं आने की वजह से खुला छोड़ दिया. इस हादसे के बाद से खेत का मालिक हीरामणि मिश्र फरार है.

वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद

शुक्रवार को बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे. घटना दोपहर 3.30 बजे की है. मौके पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है. 2 जेसीबी, कैमरामैन की एक टीम और एसडीआरएफ की एक टीम रेस्क्यू कर रही है. बनारस से एनडीआरएफ की एक टीम भेजी गई है और जल्द ही बचाव अभियान में और तेजी लाई जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811