Let’s travel together.

डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, राजनाथ सिंह ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से की तुलना

0 25

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की अंदरकलह पर कटाक्ष करते हुए इसकी तुलना रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से की. उन्होंने कहा कि यह पार्टी अगले कुछ डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी. उत्तराखंड के गौचर में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से उनका नेताओं का पलायन जारी है. कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़कर रहे हैं और वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने आशंका जताई कि उन्हें इस बात का डर है कि अगले कुछ सालों में ही कांग्रेस डायनासोर की तरह इस पृथ्वी से विलुप्त हो जाएगी. साल 2024 के कुछ सालों के बाद जब वे लोग कांग्रेस का नाम लेंगे, तो बच्चे पूछेंगे कि कौन है कांग्रेस पार्टी?

रियलिटी शो बिग बॉस से की कांग्रेस की तुलना

राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टी में मचे घमासान पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां आपस में लड़ रही हैं. पार्टी कुछ हद तक टीवी पर ‘बिग बॉस’ के घर की तरह बन गई है. वे रोजाना एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं.”राजनाथ सिंह ने कहा कि इसकी आवाज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट रूप से सुनी जाती है और इसे गंभीरता से लिया जाता है.

उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन में फंसे 22,500 भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ पीएम मोदी की बातचीत के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध चार घंटे से अधिक समय तक स्थगित रहा. राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया भारत द्वारा पिछले कुछ वर्षों में की गई प्रगति को स्वीकार कर रही है.

कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों से केवल कर रही झूठे वादे

उन्होंने कहा कि अब वे अपने अधिकांश रक्षा उपकरणों का निर्माण भारत में कर रहे हैं. पहले देश केवल 600 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण निर्यात करता था. केवल सात वर्षों में, हम 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात हो रहा है. भारत अब कोई सामान्य देश नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा देंगे. यह किया गया. कहा गया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लाएंगे और यह लाया गया. 1984 से वे लोग कह रहे थे कि हम अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे और अब राममंदिर बन कर तैयार हो गया है, लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों से केवल झूठे वादे कर रही हैं. अगर उन्होंने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों में से 50 प्रतिशत भी पूरे किए होते, तो भारत एक विकसित देश होता.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811