Let’s travel together.
Ad

दिल्ली, यूपी-बिहार समेत 20 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

0 28

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगों को मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में मौसम पलटी मारने वाला है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

मध्य प्रदेश और झारखंड समेत मध्य भारत के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. विभाग की माने तो आज यानि 12 अप्रैल को भी इन राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और अंडमान-निकोबार आईलैंड में 12 और 13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही केरल, माहे, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में भी अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है.

ओलावृष्टि और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ राज्यों में ओलावृष्टि और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. 12 और 13 अप्रैल को मराठवाड़ा में ऐसा मौसम बन सकता है. वहीं 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार हैं.

यूपी और दिल्ली का हाल

जबकि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 13 से 15 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा 15 अप्रैल तक राजस्थान में बारिश हो सकती है. विभाग की माने तो 13 और 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में और हिमाचल प्रदेश में 14 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में 12 से लेकर 15 अप्रैल तक बारिश होने के आसार हैं.

बिहार का मौसम

विभाग के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में भी आज बादल छाए रहने की संभावना है. यहां आज दोपहर और शाम के समय हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो 15 अप्रैल तक राजधानी में मौसम का हाल यही रहने वाला है, जिससे बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811