वेरोजगारों को रोजगार की गारंटी, युवाओं को प्रतिवर्ष 1लाख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के मानदेय में वृद्धि – संजय शर्मा
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
ग्राम छबारा में लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा की आमसभा हुई इस सभा में किसान संघ के नेता ठाकुर रणजीत सिंह रघुवंशी के साथ सेकड़ों लोगोंने काँग्रेस की सदस्यता ली इस अवसर पर रणजीत सिंह ने कहा की काँग्रेस 70 वर्ष पुरानी पार्टी है इसमें गरीब हरिजन आदिवासी किसानों के लिए बहुत कुछ किया है मुख्य धारा से जोड़ा है एवं खूबसूरत संविधान दिया जिसे भाजपा खत्म करना चाहती है
लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि समय कम है हर एक कार्यकर्त्ता को पोलिंग पर मजबूती से लड़ना होगा आम लोगों तक कांग्रेस की 5 प्रमुख न्याय पत्र में बेरोजगार युवाओं को 1 लाख प्रतिवर्ष बीओजगारी भत्ता , नॉकरी ,मजदूरों को 400 रुपया रोज , एवं किसानों को एम एस पी कानून लाया जाएगा , नर्मदा घण्टों का सौंदर्य करण , पिपरिया से नर्मदापुरम से नरसिंहपुर 4 लेन सड़क निर्माण के साथ ही प्राचीन मन्दिर चर्च मस्जिद का सौन्दर्य करण करवाएंगे आदी साथ-साथ को समर्थन ने कांग्रेस का दामन थामा इस अवसर पर लोकसभा के प्रत्याशी संजय शर्मा ने देर से आने पर सभी ग्रामीणों से क्षमा मांगी साथ में उनके पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल एवं नरसिंहपुर से देवेंद्र पटेल शैलेंद्र दीवान मनीष राय राधा मोहन सिंह महेश्वर ,महेंद्र लोधी,हनुमत धाकड़,शशि मोहन शर्मा ,नरेंद्र सिंह ,रघुराज जी,सूरज सिंह,आलोक जी,अनुज ,धीरेंद्र रघु ,शंकर रघु,अंजु,धर्मेंद्र जररियाछबारा , रामेश्वर रघुवंशी ने सभा को सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने किया।