Let’s travel together.
nagar parisad bareli

आजाद अध्यापक संघ सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,एनपीएस का पुतला फूंका

0 72

शिवलाल यादव रायसेन

जिला रायसेन इकाई के अध्यापकों द्वारा तेरह सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा एसडीएम रायसेन एलके खरे को सौंपा ज्ञापन, अध्यापकों ने नारेबाजी के बीच एनपीएस का पुतला फूंका
रायसेन।आजाद अध्यापक संघ रायसेन जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को दोपहर बाद अपनी विभिन्न 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यापकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री,कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम रायसेन लक्ष्मीकांत खरे को सौंपा,ततपश्चात कलेक्ट्रेट भवन के बाहर मेनगेट पर नारेबाजी करते हुए एनपीएस राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का पुतला दहन करते हुए अध्यापकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।


आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई रायसेन के बैनर तले शुक्रवार को दोपहर बाद जिलेभर से आए अध्यापकों द्वारा अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम एलके खरे को सौंपा है। इसके बाद कलेक्ट्रेट भवन के बाहर मेनगेट पर नारेबाजी करते हुए एनपीएस का पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस विरोध प्रदर्शन में आजाद अध्यापक संघ के भोपाल संभाग उपाध्यक्ष सीताराम रायकवार, जिलाध्यक्ष तेग बहादुर सिंह, राजेश जोशी नीरज रूसिया, राजकुमार खत्री, जिला संयोजक राजेश जोशी, भंवर सिंह मौर्य, केके तिवारी राजकुमार धाकड़,मोहन राजपूत, गोपाल उइके सविता ठाकुर, दिनेश चौकसे, सुमेर सिंह दांगी, नरेश रघुवंशी केसी पटेल ,राजीव राजपूत, अरविंद सिंह रघुवंशी, खेमचंद राजपूत, उमेद सिंह धाकड़, जानकी शरण रूसिया, प्रेम नारायण लोधी, मुरली मनोहर आचार्य, बबलू चिढार, गणेशराम, ब्रम्हा शर्मा आदि उपस्थित हुए।बाद में जिला अस्पताल में उपचाररत अध्यापक राजेन्द्र कुमार, मनोज शाक्या के स्वास्थ्य की हालचाल जानने के लिए आजाद अध्यापक संघ की टीम पहुंची।उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना परमपिता परमेश्वर से की।


ये हैं अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित प्रमुख मांगें, समस्याएं….
– अध्यापक शिक्षक संवर्ग को अंशदायी पेंशन के स्थान पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जाए।
– पिछले वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएं।
– वर्ष 2006,2007 ,2008 और 2009 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान समयमान वेतनमान एवं वर्ष 1998 और 2001 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वतीय क्रमोन्नत वेतनमान, समयमान वेतनमान के आदेश जल्द जारी किए जाएं।
– गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गारंटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन तारीख से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जाए।
– सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेज्युटी का फायदा दिया जाए आदि शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811