नर्मदापुरम : नर्मदापुरम की रसूलिया क्षेत्र अंतर्गत ऑफिसर्स कॉलोनी में एक मकान में ब्लास्ट होने से उसी परिवार के 3 लोग झुलस गए। घायलों को तुरंत 108 की जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि रसूलिया की ऑफिसर कॉलोनी में किराए से रहने वाले साहू परिवार सुबह नर्मदा स्नान करने गए थे लौटने पर जैसे ही सरिता साहू ने घर का गेट खोला एक दम से ब्लास्ट सा हुआ और सरिता साहू उनके पिता लक्ष्मण साहू और 1 साल की बेटी झुलस गई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार चल रहा है। हालांकि ब्लास्ट कैसे हुआ अभी इसकी जांच एफएसएल टीम कर रही है। वही घर वाले भी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। ब्लास्ट इतना तेज था कि घर के बाहर के खिड़कियों के कांच तक फुट गए बाथरूम में लगा गेट चोखट सहित ही बाहर निकल आया। घर का पूरा समान भी अस्त व्यस्त हो गया। ब्लास्ट के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घर के दरवाजे सहित पूरा समान बिखरा हुआ था।
देहात टी आई प्रवीण चौहान ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। अभी प्रथम दृष्टया फ्रीज की गैस लीक होने से लग रहा है। जांच के एफएसएल टीम मौके पर है। मामले को विवेचना में ले लिया है।