जबलपुर। सेल्स टैक्स ऑफिस के पास से फायर आर्म्स सहित 2 आरोपित पकड़े गए। उनके पास से 2 पिस्टल एवं 3 कारतूस जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा उर्फ नीरज सोनकर पिस्टल लेकर सेल्स टैक्स आफिस के सामने खड़ा है। सूचना पर थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देते हुए मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान बाबा उर्फ नीरज सोनकर ने अपना निवास भरतीपुर बताया
नाम पता पूछने पर अपना नाम बाबा उर्फ नीरज सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी शिव पावर्ती मंदिर के पास भरतीपुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में पिस्टल जिसकी मैगजीन में 2 कारतूस लगे खोंसे मिला, आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं 2 कारतूस जत करते हुए, पिस्टल के संबंध में पूछताछ पर आरोपित ने एक अन्य पिस्टल शिवम उर्फ शिवांश गुप्ता को देना बताया। शिवम उर्फ शिवांश गेट नम्बर 4 के पास खड़े होने की जानकारी लगने पर तत्काल गेट नम्बर 4 के पास दबिश देकर शिवम उर्फ शिवांश गुप्ता को पकड़ा गया जो तलाशी लेने पर कमर में एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड खोखे मिले। दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।