उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ा हादसा हुआ है. सोमवार दोपहर के समय इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में पटाखा गोदाम में धमाका होने से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. घटना के समय घर के अंदर पति-पत्नी, दो बच्चे सहित पांच लोग मौजूद थे. सभी के सभी मलबे में दब गए.सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से पति और एक बच्चे को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया, जबकि पत्नी, एक बच्चा सहित तीन लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. उनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन तेजी से चलाया जा रहा है.