ग्वालियर में रिटायर्ड होम गार्ड की हत्या , घर के अंदर बक्से में मिली लाश, वारदात के बाद नातिन घर से गायब…
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रिटायर्ड होम गार्ड की हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि घर के अंदर बक्से में रिटायर्ड होमगार्ड रामस्वरूप राठौर की लाश मिली है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक 8 दिन पहले 16 साल की नातिन के साथ अपने गांव के घर पर आया था। वारदात के बाद से नातिन घर से गायब है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को नातिन के प्रेम प्रसंग को लेकर आशंका है। लापता लड़की के पिता जब घर आए तब इस हत्या का पता चला। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और रिटायर्ड होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना ग्वालियर के पिपरी कृष्णा कॉलोनी की है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यह घटना ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र की है। इस घटना को अंजाम होली वाले दिन दिया गया है।