सामूहिक सूर्य नमस्कार और रोजगार मेले का आयोजन होगा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
भोपाल । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए स्वामी विवेकानंद की जंयती पर होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार और रोजगार मेले के संबंध में जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को प्रदेश में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार और रोजगार मेले का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। हालांकि पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजनों को स्थगित कर घरों में सूर्य नमस्कार कराने की मांग की थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में हर साल 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता है। रोजगार मेलों के बारे में जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बुधवार को प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत हम नौजवानों को रोजगार के लिए प्रेरित करें, संसाधान उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री जी के निर्णय के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार मेले के स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। वहीं प्रदेश में स्कूलों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री जी ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ इस विषय पर समीक्षा की है। पूरी नजर इस पर बनी हुई है। जैसे ही ये गंभीरता की ओर जाएगा तत्काल निर्णय लेंगे। बच्चों और पालकों के हित को देखते हुए सारे निर्णय लिए जा रहे हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे भी में बताया गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 79051 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 11272 सक्रिय केस हैं, वहीं 493 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना जांच को बढ़ा दिया गया है इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर भी उपलब्ध है। हम कोरोना के दोनो वेरिएंट से निपटने के लिए तैयार हैं।