Let’s travel together.

नकुलनाथ ने दाखिल किया नामांकन पत्र, कमलनाथ बोले- आइये देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें

0 49

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार सुबह लगभग 11:20 पर स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही।

इसके पहले सुबह ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ अपने गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार समेत कलेक्ट्रेट पहुंचकर यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष अपना परिचय दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ की धर्मपत्नी अलका नाथ और नकुलनाथ कि धर्मपत्नी प्रिया नाथ साथ में मौजूद रही।

नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज क्षेत्र से नामांकन रैली में शामिल होंगे। उसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के तमाम नेताओं शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने नकुलनाथ के नामांकन से पहले कांग्रेस को जिताने को लेकर आव्हान किया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस”।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811