भोपाल। नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराना लोगों के लिए महंगा हो जाएगा। दरअसल एक अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो जाएगी, जिससे जिले के 1443 स्थानों पर पांच से 95 प्रतिशत प्रापर्टी की दरें बढ़ जाएंगी। इसी वजह से लोग एक दिन पहले ही देर रात से स्लाट बुक करवा रहे हैं और बड़ी उम्मीद से पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं। इतनी मेहनत के बाद भी उनकी प्रापर्टी की रजिस्ट्री समय पर नहीं हो पा रही है। दरअसल अब वर्तमान दरों पर रजिस्ट्री कराने के लिए सिर्फ छह दिन शेष रह गए हैं। वहीं प्रदेशभर में दस्तावेज रजिस्ट्रर्ड किए जा रहे हैं, इसी के चलते सर्वर ठप हो रहा है। इस वजह से लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए एक से दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद भी पंजीयन विभाग द्वारा स्थिति सुधारने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
हर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में होता है ऐसा
इन दिनों में करवा सकते हैं रजिस्ट्रियां
दिन – तारीख