विदिशा। ओशो संबोधि दिवस ओशो प्रेमियों द्वारा सुनील जैन के कृषि फार्म हाउस उदयगिरि रोड पर सेलिब्रेट किया गया।
विदित है कि 1 मार्च से 21 मार्च तक स्वामी सुनील जैन के कृषि फॉर्म दुर्जनपुरा उदयगिरि रोड पर प्रातः 7 से 8, ओशो के सक्रिय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसकी पूर्णता के पश्चात आज ओशो संबोधि दिवस सेलिब्रेट किया गया।
ओशो प्रेमी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आज ही के दिन ओशो को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी। अर्थात पूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ था। जिसके कारण आज के दिन ओशो संबोधि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज उपस्थित सभी ओशो प्रेमियों ने सर्वप्रथम ओशो को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सक्रिय ध्यान लगाया। तत्पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन हुआ और ओशो के प्रवचन सभी ने ध्यानस्थ मुद्रा में श्रवण किया। इस अवसर पर ओशो के बारे में ओतप्रोत जानकारी देते हुए स्वामी सुनील जैन,पदम सिंह भदोरिया, रामचरण आर्य शिक्षक , रूप सिंह पहलवान, रामस्वरूप आर्य आदि कई ओशो प्रेमियों ने इन 21 दिनों में सक्रिय ध्यान शिविर से प्राप्त अनुभव साझा किये। तथा सभी लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि अब यह सक्रिय ध्यान प्रतिदिन सुबह 7 से 8 लगातार इसी स्थान पर चलता रहेगा।तरह-तरह के फलों एवं मिष्ठान से सुसज्जित भोजन करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार स्वामी रामस्वरूप आर्य जी ने व्यक्त किया।
इस ध्यान शिविर में लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, लायन अरुण कुमार सोनी, विक्की पहलवान, राजकुमार जी, मां मीरा, मां क्षमा, मैन प्रेम भक्ति, स्वामी नरेंद्र कुमार , बालाराम पंथी, सुभाष जी, अर्पित दुबे, शैलेंद्र शेखर, मोहन जाट, हेमराज पाल, विशाल नेमा, मोनिका ऑप्टिकल्स, विवेक चावला आदि आदि सहभागी रहे।