Let’s travel together.

भाई बहन ने मिलकर मकान टेक्स के लिए कर दी बुजुर्ग पिता की हत्या, जेल की सलाखों के पीछे पहुचे भाई बहिन

0 91

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

विधानसभा पुलिस ने ऐंसे निकम्मे भाई बहिन को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने मकान टेक्स चुकाने में असमर्थता जाहिर करने पर अपने ही बुजुर्ग पिता को मौत के घांट उतार दिया था।
जानकारी के मुताबिक मृतक रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी बंजरपारा वार्ड नबर 08 सड्डू के मकान का टेक्स अस्सी हजार रुपये आया था जिसे चुकाने मृतक के पुत्र पुत्री बुजुर्ग पिता पर दबाब डाल रहे थे मृतक की पत्नी प्रार्थिया कुमारी विश्वकर्मा ने थाना विधानसभा पुलिस को बताया कि मकान टेक्स पटाने के नाम पर बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों मिलकर अपने पिता राम कुमार  विश्वकर्मा से विवाद झगडा किये थे ओर  18 मार्च दिन सोमवार को बेटी रानू  सुबह  पास में काम में करने चली गयी थी बजे पानी भर रही थी उसी समय राम कुमार विश्वकर्मा लकडी लेने जाने घर से निकले तभी बेटा  सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ  बबली दोनो अपने कमरे से बाहर निकले  और दोनो  मिलकर  अपने बुजुर्ग पिता से बोले तुम मकान टेक्स जो 80,000/- रूपये आया है उसे नहीं पटा रहे हो उपर से रानू को अपने  साथ घर मे रखे हो तुम्ही टेक्स को पटाओगे तब मृतक राम कुमार विश्वकर्मा ने उन्हे बोला कि की बेटा मै कहां से 80,000/ रूपये  पटाउगां  बुड्डा आदमी हूं काम धाम  भी नही करता हूं  इतने में बेटी पूजा विश्वकर्मा आई और बोली तुम टेक्स कैसे नही  पटाओगे यह कहते हुए उसने बुजुर्ग पिता के  दोनो  हाथ को पकड लिया तथा  सुरेश विश्वकर्मा ने हत्या करने  के  लिये लात एवं हाथ मुक्का से उसके  गुप्तांग व पेट मे मारा जिससे अंदरूनी चोट आने से  वहीं  सीसी सड़क में गिरकर पिता की मृत्यु हो गयी
मृतक की पत्नी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान  18 मार्च की घटना के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
पुलिस ने इन निकम्मी औलादों के खिलाफ अपराध क्रमांक – 159/2024 धारा:- 302, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर (छ.ग.)02.पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 35 साल   निवासी- बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा रायपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811