Let’s travel together.

सतलापुर मंडीदीप कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का हुआ अनावरण

0 83

पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

सी एल गौर रायसेन

जिले के औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर मंडीदीप में रविवार को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण मध्यप्रदेश सरकार के पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल की मौजूदगी में समारोह पूर्वक किया गया । कार्यक्रम में राजधानी भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, सीहोर जिले के कुर्मी समाज के बंधुओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस मौके पर प्रतिमा अनावरण समारोह में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएएस डॉक्टर वीएस निरंजन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, विधायक देवेंद्र पटेल, सहित समाज के कई वरिष्ठ प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी सहित कुर्मी समाज के बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि रायसेन जिले के सतलापुर मंडीदीप में लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है यह समाज के लिए बड़े गौरव की बात है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि सरदार पटेल के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें और उत्थान की दिशा में लगातार प्रयास करें ताकि समाज एक समृद्ध समाज बन सके। सरदार पटेल का भारत देश के लिए विशेष योगदान रहा है उन्होंने कई रियासत मिलकर भारत को समृद्ध साली देश बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है जिसको बुलाया नहीं जा सकता सरदार पटेल हमारे ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरदार पटेल की इसी प्रकार से प्रतिमाओं का अनावरण प्रदेश के प्रत्येक जिले में और तहसील स्तर तक होना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ने का काम कर सके। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएएस डॉक्टर बीएस निरंजन ने कहा कि आज के साधने के दौर में युवा पीढ़ी को शिक्षित होना बहुत जरूरी है इसके साथ ही समाज के लोग व्यापार के क्षेत्र में भी आगे बढ़े और निरंतर उन्नति करे या जिससे हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके आज के समय में शिक्षित समाज होना बहुत जरूरी है हमें गुजरात जैसे प्रांत से शिक्षा लेना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज में अगर कोई व्यक्ति आगे बढ़ रहा है तो उसका समाज के सभी लोग आगे जाकर सहयोग करें सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने कहा कि सरदार पटेल हमारे आदर्श हैं और उन्होंने समाज के साथ-साथ भारत देश के उत्थान की दिशा में सार्थक पहल की है, उन्होंने सादलपुर मंडीदीप की कुर्मी समाज की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल की
प्रतिमा स्थापित कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। प्रतिमा अनावरण समारोह में मौजूद सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए गए मार्ग पर समाज को चलना है और समाज के उत्थान की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना है उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है समाज के युवा एक शिक्षित नागरिक बंद कर देश की सेवा कर सकें प्रशासनिक सेवा के साथ व्यापार के क्षेत्र में भी उन्नति कर सकें राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर इसके लिए निरंतर प्रयास होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को भी समाज सेवा के कार्य में बालक कर चला कर भाग लेना चाहिए बगैर मातृशक्ति के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता महिलाओं का योगदान भी बहुत जरूरी है सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में महिला वर्ग की भागीदारी हो।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष समाजसेवी रमेश गौर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए जरूरी है कि एक ही व्यवसाय के ऊपर निर्भर ना रहे सरकारी नौकरी के साथ व्यापार के क्षेत्र में भी समाज के लोग आ गए हैं ताकि आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके तभी जाकर समाज आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती ममता एस पटेल, आरके सिंह, जिला कुर्मी समाज के अध्यक्ष भरत सिंह पटेल, महिला कुर्मी समाज की अध्यक्ष श्रीमती निरंजन गोल्डी पटेल, हरिकृष्ण गौर, मुरली मनोहर गौर, तेज कुमार गौर, प्रकाश पठ्या, रामस्वरूप गौर, सीएल गौर, सुभाष गौर, कमलेश गौर, गौरी शंकर गौर, सहित मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, नगर के पत्रकार बंधु सहित कुर्मी समाज के समाज बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811