Let’s travel together.

बीजेपी के विधायक ही बढ़ा रहे अपनी पार्टी की मुश्किलें, अब भरे मंच से इस नेता ने कह दी ऐसी बात

0 35

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। दरअसल नरसिंहगढ़ से बीजेपी विधायक मोहन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मोहन शर्मा ने बिजली विभाग के अफसरों से तंग आकर बीजेपी सरकार को ये चेतावनी दी है कि वो 5 मार्च से आमरण अनशन करेंगे। ज़रुरत पड़ी तो आत्मदाह भी कर लेंगे।

 इस वीडियो में विधायक मोहन शर्मा कहते नजर आ रहें है कि “मैं कानून को हाथ में लेना नहीं चाहता हूं, मैं समझता हूं किसी अधिकारी के साथ आज झगड़ा होगा तो 353 लग जाएगी, मैं वो भी नहीं चाहता। लेकिन मेरे पास एक हथियार है वो हथियार चलाना जानता हूं, इसके लिए आमरम अनशन और आत्मदाह करने के लिए।”

 “मैं मजबूर होऊंगा मैं कर लूंगा। मैं आपसे पहले भी निवेदन कर चुका हूं। अंतिम निर्णय मेरा हो चुका है। क्योंकि मैं बहुत दुखी हूं, बहुत दुखी। जिंदगी से मुझे मोह भी नहीं, मेरी उम्र भी पूरी हो चुकी है। मुझे मौत स्वीकार है लेकिन जनता के साथ अत्याचार बिल्कुल नहीं।”

ये कोई पहला मामला नहीं है इसके दो दिन पहले भी बीजेपी से सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो जल संकट के दौर से गुजर रहे क्षेत्रवासियों के लिए एसडीएम के हाथ पैर पड़ते नजर आ रहे हैं। अब ये दो दिन में बीजेपी विधायक का दूसरा वीडियो है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811