Let’s travel together.

टी20 वर्ल्ड कप : जहीर खान बोले- भारत के लिए एक्स-फैक्टर हो सकता है यह तेज गेंदबाज

0 32

 जहीर खान को लगता है कि अगर मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान फिट और उपलब्ध हों तो भारत के लिए एक एक्स-फैक्टर विकल्प हो सकते हैं। भारत के लिए वनडे विश्व कप में शमी का प्रदर्शन असाधारण से कम नहीं रहा है। 2023 संस्करण में वह भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक अग्रणी ताकत के रूप में उभरे और सात मैचों में 24 विकेट के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। उनका औसत प्रभावशाली 10.70 था और उन्होंने 12.20 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा।

शमी फिलहाल चोट से उबर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेलने के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप टीम में शामिल हैं। हालांकि जहीर ने आगामी आईसीसी इवेंट के लिए शमी को अपने लाइनअप में तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने पहले तीन तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप (जसप्रीत) बुमराह और (मोहम्मद) सिराज को निश्चित रूप से देखेंगे। उसके बाद अर्शदीप (सिंह), आपको थोड़ा बदलाव मिलेगा क्योंकि वह बाएं हाथ का गेंदबाज है। वह अच्छी यॉर्कर फेंकता है। इसलिए यह एक अतिरिक्त फायदा है।’

जहीर को लगता है कि अगर शमी फिट और उपलब्ध हैं तो वह टी20 विश्व कप के दौरान भारत के लिए एक एक्स-फैक्टर विकल्प हो सकते हैं और कहा कि टीम को टूर्नामेंट के दौरान चार तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘फिर मैं (मोहम्मद) शमी पर विश्वास करता हूं क्योंकि अगर वह फिट और उपलब्ध है तो वह विश्व कप के दौरान आपके लिए एक एक्स-फैक्टर विकल्प हो सकता है। इसलिए मैं इन चार पेसरों को चुनूंगा क्योंकि चार पेसर निश्चित रूप से जाने चाहिए।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811