रायसेन। आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद रायसेन द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से आरंभ होते हुई सागर भोपाल तिराहे होते हुऐ खेल स्टेडियम रायसेन मैराथन दौड़ पहुची जिसमे शहर के विभिन्न स्थानों से आये छात्र- छात्राओ ने मैराथन दौड़ मे भाग लिया तथा अपनी सहभागिता दी ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अस्वनी पटेल ने बताया कि मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय आये विजेताओं को नगद राशि एवं छात्राओ को शील्ड ओर टॉप 10 को मैडल देकर सम्मानित किया युवाओं ने इस मैराथन दौड़ में बढ़ चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अस्वनी पटेल नगर मंत्री दीपक तिवारी अभिषेक पड़वा पंकज तोमर अंशुल उपाध्या अमित मालवीय उमेश मालवीय बिक्रम संजोग ख़ुशी गहलोत पायल लोदी अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे