रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह शहर से लगभग 7 किमी दूर बालाकोट मार्ग पर हथना हायर सेकेण्डरी स्कूल के परिसर में लगी डीपी से आस पास के रहवासी,किसान और अन्य कार्यों के लिए अवैध कनेक्शन लिए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हथना ग्राम के इस हायर सेकेण्डरी स्कूल में दर्ज छात्र 298 और 19 शिक्षक पदस्थ है जहां के परिसर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के लिए विद्युत वितरण विभाग से एक डीपी भी लगी हुई दिखाई देती है,परंतु इन दिनों इसमें तारों का जाल दिखाई दे रहा है जो कहीं कहीं पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है और चूक वश किसी ने इसे स्पर्श कर लिया तो इसके करंट से हादसे की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।
इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य एके जैन ने बताया कि विद्यालय में लगी डीपी से अवैध कनेक्शन लिए गए है अगर गलती से बच्चों ने इसे छू लिया तो हादसा हो सकता है यहां से सिंचाई, घर और निकट चल रहे निर्माण कार्य के लिए कनेक्शन लिया गया है
पूछने पर कहा जाता है कि अस्थाई कनेक्शन लिया है पर रसीद नहीं दिखाते है,अगर इन्होंने विधिवत कनेक्शन लिया होता हो मुख्य लाइन पर जोड़ नहीं लगाया जाता। इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत परिलक्षित होती है। इस संबंध में अधीक्षण यंत्री एम के चौधरी का कहना था कि इसकी जांच करवाई जाएगी।