-विद्यालय के विकास के बारे में चर्चा हुई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शहर के सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय संयोजक मंडल समागम समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में मां सरस्वती ,भारत माता एवं प्रणवाक्षर ओम के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन अतिथियों मे शिरोमणि दुबे (प्रादेशिक सचिव विद्या प्रतिष्ठान भोपाल), हरनाम सिंह रघुवंशी (प्रांतीय उपाध्यक्ष), वीरेंद्र शर्मा (अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी ), गोपाल शर्मा (ग्वालियर भाग प्रमुख), गोपाल सोनी (शिवपुरी विभाग प्रमुख ), भवानी शंकर चौरसिया (सचिव ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी एवं प्रांतीय सदस्य भोपाल ) कुंजबिहारी चतुर्वेदी जिला प्रतिनिधि, विघाभारती, पवन शर्मा प्रबंधक विघापीठ,उपस्थित रहे।
अतिथियों का परिचय मनोज सोनी (कोषाध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी) ने कराया। स्वागत श्री रमेशचंद्र जी अग्रवाल (जिला समिति उपाध्यक्ष), हरवीर सिंह रघुवंशी( जिला समिति सहसचिव ), श्रीमती अर्चना अग्रवाल (जिला समिति सदस्य), अंगद सिंह तोमर (जिला समिति सदस्य) ने कराया। कार्यक्रम क्यों रखा गया, किस उद्देश्य रखा गया इसकी भूमिका (सचिव ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी) ने रखी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिरोमणि दुबे (प्रादेशिक सचिव) ने ग्राम विकास के आयाम से समाज परिवर्तन में विद्यालय की भूमिका इस विषय को लेकर कार्यक्रम में विद्या भारती के विभिन्न आयाम , विद्या भारती की संकल्पना , सरस्वती शिशु मंदिर की भूमिका , उनका उद्देश्य ,रहन-सहन , परिवेश , भाषा , भोजन एवं देश की विकास की ऊंचाइयों के बारे में बताया इसके पश्चात कार्यक्रम की सारगर्भित सूचनाएं दुर्गेश बागड़ी (जिला प्रमुख शिवपुरी) द्वारा दी गई।
द्वितीय सत्र में विद्यालय के सातों मंडलों के साथ अलग-अलग बैठक हुई जिसमें विद्यालय के विकास के बारे में चर्चा हुई । समापन सत्र में भैया /बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेड़ों के संरक्षण के संदेश को लेकर एक नाटक एवं 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिरसौद विद्यालय एवं बिजरौनी विद्यालय की बहनों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई । समापन समारोह मे मुख्य अतिथि श्री हरनाम सिंह रघुवंशी (प्रांतीय उपाध्यक्ष) ने हमारा विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र कैसे बने इस भूमिका को लेकर ग्राम भारती के विभिन्न आयाम पर मार्गदर्शन किया तथा किस प्रकार संयोजक मण्डल के सदस्यों द्वारा विद्यालय को कैसे विकसित किया जा सकता है एवं आभार वीरेंद्र शर्मा (अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी) द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी को भेंट स्वरूप श्रीरामचरितमानस की पुस्तक वितरित की गई । संचालन एवं अंत में विसर्जन मंत्र शिवम गुप्ता (प्रधानाचार्य सिरसौद) द्वारा किया गया।