हितग्राही लगातार चार-पांच साल से परेशान थे जनपद पंचायत सांची ग्राम एरन का एक सप्ताह में पेंशन स्वीकृति साथ खाद्यान्न पर्ची भी मिल गई!
रायसेन।कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री मति अंजू पवन भदोरिया जी के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में निवासी एरन निवासी बालिका निकिता आ0 श्री बल्लू को दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिसे पाकर निकिता के पिता श्री बल्लू की चिंता दूर हो गई है। गत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को श्री बल्लू ने आवेदन देते हुए बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी निकिता जो आंखों से एवं कानों से दिव्यांग हैं। लेकिन दिव्यांगता होने पर भी दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रही थी ! ओर न ही खाद्यान्न पर्ची का लाभ मिल पा रहा था ! कलेक्टर श्री दुबे जी एवम जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी जी के द्वारा आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर जनसुनवाई में उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री बृजेन्द्र शर्मा को बालिका नीकिता का दिव्यांग दस्तावेजों का परीक्षण कराते हुए दिव्यांग पेंशन प्रमाण पत्र बनवाने तथा पात्रतानुसार पेंशन स्वीकृति के निर्देश दिए गए थे। जिनके परिपालन में दिव्यांग बालिका निकिता का एक सप्ताह के भीतर दिव्यांग पेंशन भी स्वीकृत के साथ खाद्यान्न पर्ची भी मिल गई है। निकिता का बैंक खाता नहीं होने पर बैंक खाता भी खुलवाया गया। निकिता के पिता एवम माता ने कलेक्टर श्री दुबे एवम मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत को धन्यवाद देते हुए कहा कि पेंशन प्रमाण पत्र के साथ शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।