Let’s travel together.

शिवपुरी नगर पालिका का बुरा हाल, नामांतरण के 430 केस पड़े हैं पेंडिंग

0 80

कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लोग

– नपा में बाबू के बीमार होने से प्रक्रिया ही लटक गई

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी नगर पालिका में इस समय संपत्ति के नामांतरण न होने से लोग परेशान हैं। प्लॉट हो या मकान, उसकी रजिस्ट्री करवाने के बाद नामांतरण की प्रक्रिया होती है। जिसमें नगरपालिका के रिकार्ड में उक्त प्लॉट या भवन विक्रेता से क्रेता के नाम से दर्ज किया जाता है लेकिन यह प्रक्रिया इस समय नगर पालिका में एक तरह से ठप पड़ी है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका में नामांतरण काम को देखने वाले बाबू की पिछले दिनों तबीयत खराब हुई तो पूरा काम ही ठप हो गया और व्यवस्था भी बीमार हो गई। नगर पालिका में हालत यह है कि नामांतरण प्रक्रिया लटकने को लेकर कोई वरिष्ठ अधिकारी भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

बीमारी के बाद बाबू लौटा लेकिन प्रक्रिया अभी भी लटकी

बताया जा रहा है कि नपा में नामांतरण शाखा संभाल रहा कर्मचारी भी स्वस्थ होकर छुट्टी से वापस आ गया, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर न होने की वजह से वो काम शुरू नहीं कर पाया। शिवपुरी की कई लोगों ने बताया है कि वह नामांतरण कराने के लिए कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। एक पीड़िता जमीला बानो के पति की मौत के बाद उसके मकान का फौती नामांतरण उसके पक्ष में होना है। वो पिछले छह माह से परेशान हो रही है, लेकिन अभी तक उसका फौती नामांतरण नहीं हो पाया। वहीं विद्या धानुक का भी नामांतरण हो चुका है, यह बताया जा रहा है, लेकिन उसे अभी तक नामांतरण के दस्तावेज नहीं मिल पाए।

430 नामांतरण लटके पड़े हैं-

नगर पालिका में बताया जा रहा है कि ऐसे एक-दो नहीं बल्कि 430 नामांतरण प्रकरण हैं, जो लोगों को बंटे नहीं हैं। इस दौरान नगरपालिका में नामांतरण शाखा देखने वाले गजेंद्र जैन के सिर में तकलीफ हो जाने की वजह से वो डेढ़ माह से अवकाश पर थे, लेकिन अब जबकि वो स्वस्थ होकर वापस आ गए तो उनके ऑफिस में ऑनलाइन नामांतरण दर्ज नहीं कर पा रहे, क्योंकि उनके पास कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है।

लोन सहित कई काम लटके-

किसी भी प्लॉट या मकान की रजिस्ट्री होने के बाद उसका नामांतरण होने के बाद ही वो व्यक्ति उसे किसी दूसरे को बेच सकता है। क्योंकि पहले तो उस प्रॉपर्टी को ऑनरिकार्ड अपना दर्शाना पड़ेगा, उसके बाद ही वो किसी दूसरे को दे सकता है। वहीं कुछ लोगों ने प्लॉट की रजिस्ट्री तो करा ली, लेकिन नामांतरण न होने की वजह से लोग लोन के लिए एप्लाई नहीं कर पा रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811