Let’s travel together.

जिला मुख्यालय के पास खेत में मिले मादा टाइगर के पदचिन्ह,वन अमला पहुंचा

0 500

 

रायसेन । जिला मुख्यालय स्थित रेशम केंद्र के पास एक खेत में टाइगर मेल के पदचिन्ह मिले हैं बताया जा रहा है कि रात के समय टाइगर खेत से निकलकर जंगल की गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को भी पाटनदेव स्थित पोल फेक्ट्री में टाइगर दिखने की खबर आई थी।

रायसेन नगर के रेशम केंद्र के पास गोटर सिंह कुशवाहा का खेत है इस खेत पर प्रतिदिन की तरहा रविवार की सुबह गोटर सिंह कुशवाहा अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे । खेत की मिट्टी में खेत हकाई के लिए वतर देख रहे थे तभी यह पदचिन्ह दिखाई दिए जिसकी सूचना पत्रकारों के माध्यम से वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वन विभाग की एक स्पेशल टीम को भेजकर पदचिन्हों की जांच कराई। वन विभाग की स्पेशल टीम ने पीओपी पर पदचिन्हों के निशान ले लिए हैं जिन्हें पांच के लिए भेजा जाएगा। वन विभाग की स्पेशल टीम के मुताबिक पदचिन्ह व्यस्क टाइगर मेल के बताए जा रहे हैं। लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। रात के अंधेरे में पोल फेक्ट्री में भी टाइगर को देखने की खबर बताई जा रही है। जिसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811