सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
किसान जागृति संगठन द्वारा ग्राम सिलपुरी, नांद, वनगवां, सलामतपुर, तिजालपुर, उरदैन, रंगपुरा, मानपुर सहित रायसेन तहसील अन्य कई गांवों में किसानों का बीमा नहीं आने को लेकर बैठक की गई। बैठक में बीमे को लेकर चर्चा की गई की किस वजह से किसानों का बीमा नहीं आया है उन मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी संदर्भ में ग्राम सिलपुरी के किसानों ने भी अपनी बीमा नहीं आने की समस्या को बताया और बताया की 2016 से उनका बीमा नहीं आया है। जबकि प्रीमियम हर साल कट रहा है। लेकिन जब बीमा मिलने का समय आता है तो हमें बीमे की कोई राशि नहीं मिलती है, इसी समस्या को लेकर ग्राम सिलपुरी के किसानों ने और रायसेन तहसील के सभी गांव जिनमें किसानों को बीमा नहीं मिला हैं उन गांव के किसानों ने आपस में मिलकर फैसला किया कि वह बीमे की समस्या को लेकर प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन करेंगे।
बैठक में किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद (रज्जू भैया), जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, तहसील अध्यक्ष ब्रजेश बघेल, महासचिव रामस्वरूप राठौर, ओमकार यादव, जीवन मीणा, अभिराज नरवरिया, नीरज मीणा, बब्लू शर्मा, यजुवेंद्र राठौर, फूल सिंह, रजत मीणा, मलखान, रघुवीर, विनोद सहित आसपास के गांव के सैकड़ों किसान मौजूद थे।