Let’s travel together.

टेलेंट हंट सीजन 2 के आडिशन संपन्न

0 200

भोपाल।होटल कृष्णा रीजेंसी MP नगर भोपाल में बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन द्वारा टैलेंट हंट सीजन 2 के माध्यम से सेंट्रल इंडिया बिगेस्ट फैशन शो का ऑडिशन लिए गया जिसमें 157 मॉडल्स ने ऑडिशन दिया, ऑडिशन का उद्देश्य ब्राइडल मेकअप कंपटीशन सिंगिंग,डांसिंग एक्टिंग के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश थी।

प्रोडक्शन के डायरेक्टर कैफ मोहम्मद का कहना है. शो में विनर रहे लोगों को आगामी प्रोजेक्ट में प्रोफेशनली काम दिया जाएगा ऑडिशन जज के रूप में प्रोफेशनल ,सिंगर कैलाशी वटी, डांस कोरियोग्राफर समीर दादा,एक्टर कॉमेडियन प्रकाश पगारे ,सोहम ठाकुर एवम प्रोफेशनल मॉडल अनुष्का दुबे उपस्थित रहे विशेष अतिथि के रुप में रंगकर्मी, अभिनेता, सिंगर सुनील सोन्हिया. एवम अभिषेक पाराशर उपस्थित. थे ऑडिशन की एंकरिंग अभिलाषा शर्मा. मोहित मित्रा ने की प्रोडक्शन हेड संतोष पंडित ,रोहित सराठे. विनय साहू , वसीम ख़ान बसु, फरीद खान ने मैनेजमेंट को संभाला।

एसोसिएट डायरेक्टर मोहित मित्रा ने बताया कि शो के फाइनल में साउथ की अदाकारा अक्सा खान, एक्टर और डायरेक्टर कृष्ण प्रसाद, कुछ बॉलीवुड की जाने हस्तियां उपस्थित रहेंगे  पार्टिसिपेंट करने वाले सारे लोगों को प्रोडक्शन द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया, मॉडल्स ने बताया ऐसा ऑडिशन हमने पहली बार देखा है जो ऑडिशन नहीं एक इवेंट्स का कार्यक्रम दिखाई दे रहा था. प्रतिभागियों ने काफी प्रशंसा की.. होटल के मलिक मुकेश मालवीय जी अपने समस्त परिवार के साथ उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811