प्रदेश में कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी-कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल
अनुराग शर्मा सीहोर
जनता के सुख दुख में साथ रहकर विकास का काम करना मेरा धर्म हैं। जनता को कोई तकलीफ नहीं हो। इसका ध्यान रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। हमारे को आपका आशीर्वाद मिलते ही मेरे विधान सभा क्षेत्र में कोई घर बिना विद्युत कनेक्शन के नहीं रहेगा, हर व्यक्ति को आवास, बहनों को सम्मान और हर हाथ को काम मिलेगा। कांग्रेस सरकार के बनाए हुए नीति पर ही अमल कर वर्तमान सरकार वाहवाही लूटने में लगी है। प्रदेश और क्षेत्र में भाजपा प्रतिनिधियों ने कार्य नहीं किए है। जिससे क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। उक्त विचार इछावर विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहे। बुधवार को इछावर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ श्री पटेल ने अपना जनसंपर्क किया। इस मौके पर उनको क्षेत्र की जनता ने जनसमर्थन दिया और कहा कि इस बार परिवर्तन के साथ मतदान किया जाएगा।
इछावर विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में सुबह से ही चुनाव प्रचार चरम पर था, पूर्व विधायक श्री पटेल के समर्थन में कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ आबिदबाद, जीवनताल, सेवनिया परिहार, गुलरछापरी, कलमखेड़ा, चीकलपानी, झालपीपली, लोहपठार, मगर पाठ, सारस, फांगिया, जामुनछापरी, देहरिया मुकाती, पांगरी, रामगढ़ और कनेरिया आदि पहुंचे जहां पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और अपना आशीर्वाद दिया।
बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री पटेल ने एक दर्जन से अधिक जनसभा की। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में किसानों से किए गए वादों का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर किसानों के हित में कुछ अहम फैसले किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बनने वाली कांग्रेस सरकार किसान भाइयों का कर्ज माफ करेगी। किसानों को 5 हॉर्स पावर कनेक्शन पर बिजली मुफ्त दी जाएगी। इतना ही नहीं 10 हॉर्स पावर तक बिजली के बिल में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। सिंचाई के लिए किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही किसानों को सही समय पर समुचित खाद और बीज उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों के विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे।