– नक्षत्र गार्डन एवं रिसोर्ट में होगा आयोजन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा एवं जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन ने बताया कि 21 अक्टूबर शनिवार को नक्षत्र गार्डन एवं रिसोर्ट में शाम 6:30 बजे से डांडिया गरबा रास महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है। जिनमे बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट डांडिया, एवं अन्य पुरस्कार रखे गए है।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महिला संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेगरे एवं जिला अध्यक्ष महिला रेखा अग्रवाल से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । संभागीय महामंत्री रेनू अग्रवाल ने बताया कि डांडिया की प्रैक्टिस शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कोरियोग्राफर ऋचा गुप्ता द्वारा पंचायती बगीचा अग्रसेन भवन ए बी रोड शिवपुरी पर चल रही है ।
जिला प्रभारी प्रीति जैन, नगर अध्यक्ष भारती जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, महामंत्री नंदा खंडेलवाल मीडिया प्रभारी तरुणा गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी बहनों से गरबा डांडिया कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। जिला प्रभारी सुभाष खण्डेलवाल, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता , संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, युवा जिला प्रभारी अजय गुप्ता , कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, संरक्षक सिद्धार्थ लढ़ा, संरक्षक गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जैन राजू प्रेम स्वीटस, संगठन मंत्री सूरज जैन, महामंत्री चौधरी अतुल कुमार जैन तम्बाकू वाले, प्रचार मंत्री प्रवीण गोयल रुई वाले, वरिष्ठ समाज सेवी मोहित अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा है।