Let’s travel together.

भारत को अति विकसित देश की श्रेणी में ले जाकर खड़ा करना है- पियूष गोयल

0 26

हेमेंद्रनाथ तिवारी उज्जैन

प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से एक संकल्प लिया था कि वर्ष 2047 जब भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तब भारत को अति विकसित देश की श्रेणी में ले जाकर खड़ा करना है उनके इस संकल्प को आप हम सबको मिलकर पूरा करना पड़ेगा !
होटल श्रीगंगा में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही । आपने कहा महाकाल की कृपा उज्जैन के रहवासियों पर सदा बरसती है बाहर से लोग महाकाल बाबा के वैभव का दर्शन करने आते हैं मैं भी आता हूं वाकई बाबा का दर्शन करके मन मंत्र मुग्ध हो जाता है । पहले के काल में आपने देखा था जब फिल्में बनती थी तो उनका नाम होता था रोटी कपड़ा और मकान लोगों के तन पर कपड़े नहीं होते थे उनके पास मकान नहीं होते थे लेकिन जब 2014 में देश के ऐसे बेटे ने प्रधानमंत्री केपद पर शपथ ली जिसने सबसे पहले स्वच्छता का नारा दिया महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाए मैं जब छोटा था तो अपनी नानी के यहां जाता था तो वह चूल्हे पर चाय बनती थी और खाना बनाती थी 400 सिगरेट जितना धुआं अंदर जाता था चूल्हे से वह एक दिन दुनिया छोड़कर चली गई ऐसा देश की कई महिलाओं के साथ हुआ और उनके इस दर्द को किसी ने समझा वह गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी था,उन्होंने उज्जवला गैस जैसी योजना चलाई और दूर गांव तक गैस की टंकी पहुंचाई ऐसा प्रधानमंत्री जिसने गरीबी देखी चाय बेची देश की दुर्दशा देखी अपने अनुभव से जो देखा था वह सब अनुभव देश की विकास यात्रा में लगाया 2014 से उनकी पहली प्राथमिकता स्वच्छता अभियान की योजना बनी आधार कार्ड से भारत की जनता को अपनी पहचान निधि डिजिटल सुविधा दी । सबसे सस्ती भारत में संचार सेवा मिली खबरों मोबाइल पर मिल जाती है पैसे मोबाइल पर ट्रांसफर हो जाते हैं जनधन खाता खोले आज देश में 50 करोड़ जनधन खाते हैं पहले देश में ऐसी स्थिति देखी यदि बच्चा पैदा हो तो उसका प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत देना पड़ती थी।एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं रुपए विकास के लिए भेजता हूं तो नीचे रुपए ही भेजते हैं 85 रुपए लोग खा जाते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन तेजी से चलाया 13 करोड़ घरों में जल नल से पहुंच रहा है आपका टैक्स देश के काम आ रहा है व्यापारी भाइयों ने कोविड के दौरान किसी को भूखा नहीं रहने दिया हर व्यक्ति को सम्मान मिले।रेलवे

स्टेशन बन रहे हैं, एयरपोर्ट बन रहे हैं बंदरगाह बना रहे हैं 5 लाख मेगावाट बिजली बन रही है ऊर्जा के नए स्रोत बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शिवराज सिंह चौहान ने जो मध्य प्रदेश में ईमानदार सरकार दी उसने सवा 13 लाख करोड़ जीडीपी कर दी कठोर परिश्रम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कर दिखाया।महिला बिल से अब महिलाओं की भागीदारी सरकार में भी होगी शिक्षा स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं में मोदी सरकार ने इजाफा किया है कोविड जैसी महामारी के दौरान कोई भूखा नहीं सोया 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज 28 माह तक निशुल्क दिया गया।225 करोड़ वैक्सीन भारत में लोगों को लगाई गई लाखों लोगों का जीवन बचाया।यहीआधार हैजो विकास यात्रा और देश को आगे ले जाएगा 2014 के पहले पांच कमजोर अर्थव्यवस्था में भारत का नाम था लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत उभरा है आज देश की 5 बड़ी अर्थव्यवस्था में भारत का नाम सर्वोच्च स्थान पर है तीसरी बार भी मोदी सरकार आएगी तो तीसरी पायदान पर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में भारत देश का नाम होगा प्रधानमंत्री के संकल्प को 140 करोड लोग अपना संकल्प बनाएं हम संकल्प करते हैं कि भारत एक विकसित देश बने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकले यह सोच रखने की जरूरत है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव एवं अनिल फिरोजिया ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने दिया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय,जिला प्रभारी सुरेश आर्य,पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती,कलावती यादव,उद्योगपति अर्पित बांगड़, जगदीश अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन धनंजय शर्मा ने किया आभार संजय अग्रवाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811