उदयपुरा विधानसभा का प्रत्याशी नरेन्द्र पटेल को ना बनाए जाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने केन्द्रीय मंत्री से की मांग
रायसेन। उदयपुरा के पूर्व विधायक राम किशन पटेल एवं उदयपुरा नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय भोपाल में जाकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र जी यादव से मुलाकात की ओर बतााया कि भाजपा द्वारा नरेंद्र शिवाजी पटेल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है 2018 के विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं इनके परिवार द्वारा विरोध किया गया था जिसकी लिखित शिकायत विधान सभा उदयपुरा जिला रायसेन के समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश कार्यालय में की गई थी। वर्तमान विधानसभा में विजय प्राप्त करने हेतु उक्त घोषित प्रत्याशी के स्थान पर योग्य प्रत्याशी घोषित किया जाए।