Let’s travel together.

2 प्लास्टिक की कैन मे 60 लीटर अवैध हाथभट्टी की देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

0 41

विदिशा। अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में मुखबिर सूचना पर जतरापुरा रोड पुलिया के पास विदिशा से 2 प्लास्टिक की कैन मे 60 लीटर अवैध हाथभट्टी की देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किया हे।,पुलिस ने अपराध क्र. 567/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही करते हुए आरोपी बृजेश पाल का जीवन सिंह पाल उम्र 27 साल निवासी रायपुर स्कूल के पास विदिशा,सतीश पिता दरियाव सिंह अहिरवार उम्र 25 साल निवासी अन्नपूर्णा मंदिर के पास मुखर्जी नगर विदिशा को दो प्लास्टिक की कैन में भरी 60 लीटर हाथ भट्टी की देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल MP04 MD 7253 कल कीमती करीब 62000 रुपए सहित गिरफ्तार किया हे।

थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि जतरापुरा रोड पुलिया के पास विदिशा पर 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की कैनो में अवैध हाथ भट्टी की देशी शराब लेकर जा रहे है जो अवैध शराब बेचने की फिराक में है जो मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस व्दारा उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनके पास से एक मोटरसाइकिल एवं देशी हाथ भट्टी की शराब 60 लीटर कीमती करीब 62000/- रूपये जप्त किये एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस मामले मे थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, आर. भूपेंद्र शर्मा आर. सुमित सराठे, सैनिक 88 राजपाल सिंह की मुख्य भूमिका रही ।

उल्लेखनीय हे कि पुलिसअधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला  के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना कोतवाली टी.आई. श्री आशुतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में टी.आई. आशुतोष को टीम गठित कर टीम को अवैध शराब की पतारासी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

थाना प्रभारी टी.आई श्री आशुतोष सिंह ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811